बस्ती । पूर्वान्चल में सहकारिता को मजबूत करने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाने की जरूरत है, इस दिशा में प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं। सहकारिता के द्वारा ही जमीनी धरातल पर विकास संभव है। यह विचार भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने सोमवार को पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड के वार्षिक एजीएम बैठक एवं सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
उद्यान मंत्री श्रीराम चौहान ने सहकारिता के अनेक उदाहरण देेते हुये कहा कि पूर्व की सरकारों ने सहकारिता की घोर उपेक्षा किया जिसके कारण यह क्षेत्र समस्याओं के मकड़जाल में फंस गया। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही दम तोड़ रहे सहकारिता क्षेत्र को नये आयाम दिये जा रहे हैं, उन्हें ऋण मुक्त करने के साथ ही बड़ी परियोजनाओं पर कार्य प्रस्तावित है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि बस्ती के समग्र विकास हेतु अनेक परियोजनायें संचालित है, उनके स्तर पर सहकारिता के लिये जो भी संभव होगा प्रभावी ढंग से किया जायेगा। पूर्व एमएलसी किसान नेता विनोद पाण्डेय ने कहा कि सहकारिता जीवन के विकास की आधार है, इसे कमजोर नहीं होने दिया जायेगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्रदत्त शुक्ल ने पार्टी के उद्देश्य और अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं पहुंचाने पर जोर दिया।
केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड के सभापति दिवाकर मिश्र ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये कहा कि उन्हें जब इस क्षेत्र में कार्य करने का अवसर मिला तो चारो ओर समस्यायें थी, एक-एक कर उसका निस्तारण किया जा रहा है। कहा कि अति शीघ्र सहकारिता का विकास लोगों तक पहुंचेगा।
इसी क्रम में केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड की ओर से दादा विजयसेन सिंह, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, सी.ए. चन्द्र प्रकाश शुक्ल, रवि सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, राजकुमार शुक्ल, के.के. सिंह, विभ्राट चन्द्र कौशिक, अशोक सिंह, अजय सिंह गौतम, पुष्कर मिश्र को सम्मानित किया।
पं. अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में राजेन्द्रनाथ तिवारी, प्रेमसागर तिवारी, यशकान्त सिंह, दयाशंकर मिश्रा, सुशील सिंह, पवन कसौधन, गणेश नरायन मिश्र, परमेश्वर शुक्ल पप्पू , राकेश श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव 'गोला' रामानन्द नन्हें' राघवेन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र पाल, रवि विनोद कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता और संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
पूर्वान्चल में सहकारिता को मजबूत करने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाने की जरूरत -पंकज सिंह
0
December 24, 2019
Tags