इस्लामाबाद। प्रसारक ने दावा किया है कि फेसबुक ने कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के बारे में उसकी खबरों के बुलेटिन के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया।
पाकिस्तान प्रसारण निगम (पीबीसी) ने कहा कि सरकारी प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के बुलेटिन प्रतिबंध से प्रभावित हुए हैं। रेडियो पाकिस्तान ने कहा ''फेसबुक प्रशासन ने कश्मीर में लगातार ज्यादतियों, कर्फ्यू और सैन्य कार्यवाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पीबीसी के समाचार बुलेटिनों का सीधा प्रसारण ब्लॉक कर दिया।''
पीसीबी ने मई में फेसबुक की ओर से मिले चेतावनी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए। इन संदेशों में सरकारी प्रसारक पर खतरनाक लोगों और संगठनों के संबंध में सामुदायिक नियमों-मानकों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान सरकार की मुख्य प्रवक्ता फिरदौस आशिक अवान ने मीडिया से इस बारे में कहा कि यह प्रतिबंध मूलभूतमानवाधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा ''सरकार फेसबुक पर रेडियो पाकिस्तान की खबरों का सीधा प्रसारण बहाल करने के लिए प्रयास करेगी।''