कानपुुर । कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती फतेहपुर कांड की पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई। पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसके चलते गुरुवार सुबह पीड़िता की मौत हो गई। बता दें कि दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जला दिया था। पीड़िता कृत्रिम सांसों पर थी।
इससे पहले पीड़िता का इलाज कर रहे हैलट के सर्जन डॉ. अनुराग सिंह ने बताया था कि फेफड़ों में ताकत नहीं है, उसे वेंटिलेटर पर रखा है। उसे वेंटिलेटर से कृत्रिम सांस दी जा रही है। इसके साथ ही हृदय में भी कमजोरी आ गई है। हृदय की दवाएं भी शुरू कर दी गई हैं।
पीड़िता को इंसाफ, परिजनों को 25 लाख मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसी हैलट के बाहर धरने पर बैठे हैं।