बस्ती।जनपद में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के छात्राओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी पीआरडी के जवानों को दी गई है । प्रत्येक केजीबीवी पर दो दो जवान भेजे गए हैं इसीक्रम में बनकटी में पीआरडी के दो जवान संतबली और जग प्रसाद की तैनाती हुई है । जिले के 13 केजीबीवी पर पहली दिसम्बर से 26 जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं जो कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 8-8 घण्टे की ड्यूटी करेंगे ।
अबतक जिले में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षार्थ रह रही बालिकाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे वहीं रात में भी सौ बालिकाओें की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ एक चौकीदार के सहारे हो रही थी लेकिन अब सुरक्षा की जिम्मेदारी पीआरडी जवानों ने संभाल लिया । रात में जगकर विद्यालय की देखभाल और बालिकाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले ये जवान 8-8 घण्टे की पाली में ड्यूटी करेंगे ।
बनकटी में तैनात पीआरडी जवानों के बारे में पूछे जाने पर वार्डेन रीना देवी ने बताया कि पीआरडी के दो जवान बनकटी में भी तैनात किये गए हैं जो बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे । रामचन्द्र यादव जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर केजीबीवी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिया गया है वहीं जिलाधिकारी के अनुमोदन पर छात्राओं को पौष्टिक आहार के रूप में पराग डेरी के जरिए शुद्ध दूध उपलब्ध कराने के लिए दुग्धशाला अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है ।