बस्ती । रेलवे स्टेशन के निकट स्थित पाण्डेय बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवर व्रिज न होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी नेता जितेन्द्र कुमार यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल को ज्ञापन देकर ओवर व्रिज निर्माण के साथ ही माल गोदाम मोड़ से अग्रवाल धर्मशाला होते हुये फुटव्रिज तक सड़क, नाली निर्माण कराये जाने की मांग किया। बताया कि इसके निर्माण से डुमरियागंज, बांसी, मेंहदावल, सेमरियांवा आदि क्षेत्रों से रेलवे स्टेशन आने वाले रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी। रेलवे स्टेशन की खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग होने के साथ ही यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी।
ज्ञापन में कहा गया है कि पाण्डेय बाजार रेलवे क्रांसिंग पर आये दिन लोगों को इस पार से उस पर जाने के लिये घंटों इंतजार करना पड़ता है। जनहित में यहां फ्लाई ओवर निर्माण अति आवश्यक है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष कुमार उर्फ कल्लू बाबा, आयुष जायसवाल, निखिल जायसवाल, जानू, प्रशान्त गुप्ता, अफजल, दुर्गादीन, भोला, मोनू, अरविन्द शर्मा, राजू चौधरी, राजकुमार यादव, राजेश्वर त्रिपाठी, आशीष यादव, मुकेश गुप्ता, विक्की गुप्ता आदि शामिल रहे ।
पाण्डेय बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवर व्रिज, सड़क निर्माण की मांग को लेकर रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
0
December 28, 2019
Tags