न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग शुरू हो गई होगी और शायद आप यह सोचकर परेशान हो रहे होंगे कि इस बार क्या नया ट्राई किया जाए जो स्टाइलिश और ट्रेंडी हो। तो चलिए आपकी न्यू ईयर पार्टी को खास बनाने के लिए हम बता रहें हैं कुछ ट्रेंडी ड्रेसिंग आइडियाज़।
महिला जगत । न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग शुरू हो गई होगी और शायद आप यह सोचकर परेशान हो रहे होंगे कि इस बार क्या नया ट्राई किया जाए जो स्टाइलिश और ट्रेंडी हो। तो चलिए आपकी न्यू ईयर पार्टी को खास बनाने के लिए हम बता रहें हैं कुछ ट्रेंडी ड्रेसिंग आइडियाज़। नए साल के जश्न में बस कुछ ही दिन बचे हैं और हर कोई अपने हिसाब से नए साल की तैयारियों में व्यस्त है। शायद आपने भी छुट्टियों या पार्टी की प्लानिंग कर ली होगी, लेकिन आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज है तो बस आपकी कन्फ्यूजन अभी दूर हो जाएगी।
जंपसूट- जंपसूट कुछ समय से ट्रेंड में है और जंपसूट में ऑफिशियल लुक से लेकर कैचुअल लुक तक मिल जाएगा। यदि दोस्तों के साथ पार्टी में जा रहे हैं या ऑफिस की ईयर एंड पार्टी है तो भी आप सॉलिड वन शोल्डर जंपसूट ट्राई कर सकती हैं। जंपसूट के साथ बालों का बन या हाई पोनी बना लें, खुले बाल इस ड्रेस पर सूट नहीं होते और हां हाई हील सैंडल पहनना न भूलें।
फिट एंड फ्लेयर ड्रेस- यदि आपका फिगर परफेक्ट है और आपको फिटिंग वाले कपड़े पहनने से परहेज नहीं है तो किसी भी रंग का फिट एंड फ्लेयर्ड ड्रेस आप पहन सकती हैं। वैसे रेड और ब्लैक कलर ज़्यादा पॉपुलर हैं। इस ड्रेस के साथ वेजेस ट्राई किया जा सकता है। बाल चाहें तो खुला छोड़ें या हाई बन बना लें।
फ्लेयर्ड गाउन- गाउन एवरग्रीन हैं। वेस्टर्न लुक वाले फ्लेयर्ड गाउन न्यू ईयर ईव के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आपको एलिगेंट लुक देते हैं। फुल लेंथ गाउन के साथ हाई हील पहनें। गाउन यदि सिंपल है तो इसके साथ कोई ट्रेंडी नेकपीस और ईयररिंग आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
सैटिन टॉप- आप यदि गाउन या ड्रेस नहीं पहना चाहतीं, तो सिंपल जींस के साथ सैटिन का कोई भी स्टाइलिश टॉप ट्राई कर सकती हैं। सैटिन में थोड़ी शाइन होती है, इसलिए पार्टी में आपके टॉप का लुक अच्छा आएगा।
शाइनी मिनी स्कर्ट- सिंपल टॉप के साथ शाइनी मिनी स्कर्ट भी आपको ट्रेंडी लुक देगी। इस लुक में ज्वेलरी ज़्यादा न पहनें और जहां तक फुटवेयर का सवाल है तो आप शूज या सैंडल अपनी कंफर्ट के हिसाब से पहन सकती हैं। यदि पार्टी में डांस करने का इरादा है तो हाई हील पहनने से बचें।
शिमरी वन पीस- यदि इवनिंग पार्टी में जा रही हैं तो पेस्टल कलर्स के शिमरी वन पीस आपको परफेक्ट लुक देंगे। इसके साथ हाई हील सैंडल और सिर्फ ईयररिंग कैरी करें।
सिंपल मिडी ड्रेस- यदि आपको न्यू ईयर पार्टी में भी फॉर्मल लुक चाहिए तो प्लेन मिडी ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ सिंपल लॉन्ग नेकपीस और ईयररिंग पहनें और फुटवेयर थोड़ा स्टाइलिश होना चाहिए।
-कंचन सिंह