बस्ती । सोमवार को सत्यम शिवम् सुन्दरम् प्ले वे गु्रप का वार्षिकोत्सव उल्लास के साथ स्टेशन रोड स्थित एक होटल में उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि वार्षिकोत्सव छात्रों के अभिव्यक्ति का सशक्त अवसर है, इससे उन्हें अपने अंचल की संस्कृति, सभ्यता का ज्ञान होता है।
सरस्वती वंदना, स्वागत गीत से आरम्भ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दिल जीत लिया। ढाई तीन वर्ष के छात्र-छात्राओं के बीच फैन्सी डेªस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लिये हाथ में हम ज्ञान दीप, इतनी सी हंसी, इतनी सी खुशी, दिल है छोटा सा' आदि गीतों पर आराध्या, नव्या, दिव्यांश, माही, अंशी, रूद्र, इंकाश, वान्या, राघवी, नक्श, मिष्ठी, अनिरूद्ध, वैभव, आदि छा गये। देवांश ने हाथों की स्वच्छता और गीतिका ने बेटी बचाओ का संदेश दिया। ओजस्वी ने समाचार पढे। गणेश, सरस्वती, मीरा भाई, झांसी की रानी, भारत माता, डाक्टर, नर्स, परी, कृष्ण, योगी जी, बटर फलाई, राकेट आदि छवियों में बच्चों ने मन मोह लिया।
प्रथम स्थान गीतिका, द्वितीय ओजस्वी, दक्षित और तृतीय स्थान अरनव ने प्राप्त किया। प्रबन्धक नीतू अरोरा ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि विद्यालय का प्रयास छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। आभा बाजपेई, डा. निधि गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाया।
कार्यक्रम में अतुल अरोरा, नन्दकिशोर साहू, कमल राजपाल, अनूप अरोरा, राजीव गंभीर, सन्तोष जायसवाल, मुकुल कुमार, मीनू, भावना, दृष्टि, प्रिया, आशी, भव्या, रूपल, डाली, प्राची, अनुराधा भाटिया, जैनब हेरा, जैन, जान्वही, पूजा, दिव्या, जया, सरोज, अंजू, रेनू, सोनी, नैन्सी, शेफाली, अंजली, अर्पिता, लक्ष्मी, आदि ने योगदान दिया।
<no title>वार्षिकोत्सव में छा गये नन्हें कलाकार
0
December 24, 2019
Tags