,
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में 23 दिसम्बर को एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना परसरामपुर क्षेत्र मे चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जहां पर 15 लोगों का माफीनामा भरा गया । बिना नंबर की गाड़ी चेक किया गया व चेकिंग के दौरान एक गाड़ी का चालान कर 1000 रूपये का जुर्माना किया गया | चेकिंग के दौरान परसरामपुर क्षेत्र के श्रृंगी नारी के पास 3 व्यक्ति रोड पर आपस में जोर-जोर से हो-हल्ला व शोर-शराबा कर रहे थे जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही थी; शांति व्यवस्था के मद्देनजर तीनों लोगों को थाना परसरामपुर पर लाकर एक पक्षीय अंतर्गत धारा 151/107/116 Crpc में चालान किया गया ।