बस्ती। जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के चुडिहारपुर गांव निकट रवई नदी के किनारे एक युवक का हाथ-पैर कटा हुआ शव मिला है। युवक की शिनाख्त 22 साल के निरंकार वर्मा के रूप में हुई। शनिवार की शाम को वह खेत जोतने के लिए निकला था,तब से लापता था। नृंशस हत्या के बाद युवक के फेंके शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव देने से इंकार कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया।
जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेलसड़ गांव के चंद्रभान वर्मा के 22 वर्षीय पुत्र निरंकार वर्मा शनिवार की शाम को 4 बजे घर से खेत जुताई कराने के लिए निकले उसके बाद रात 8 बजे घरवालों को फोन पर बताया कि ट्रैक्टर मिल गया है। खेत जुताई कराने के बाद घर आता हूं। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। परिवार के लोग नातेदार-रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दिए। रविवार की शाम को रवई नदी के किनारे हाथ पैर कटी लाश किसी ने देखा ,तो इलाके में हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त निरंकार के रूप में होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को परिजनों का काफी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे एसपी हेमराज मीणा ने परिजनों को प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने का आदेश दिया है।