बस्ती।पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती का औचक निरीक्षण किया गया एवं थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर 8, अंगुष्ठ छाप रजिस्टर, अपराध रजिस्टर ,एक्टीव लिस्ट ,राजनैतिक सूचना रजिस्टर ,बीट सूचना रजिस्टर ,फ्लाई शीट रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तथा थाने पर आने वाले आगन्तुको के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष पैकोलिया श्री दुर्गा प्रसाद को निर्देशित किया गया तथा थाना पैकोलिया के अधिरकारी/ कर्मचारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये |