मैनपुरी। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा अनुष्का पांडे की 16 सितंबर 2019 को संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर मौत हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट एक छात्र के अलावा प्रिंसिपल एवं में 4 कर्मचारी के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी। घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी किसी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर अनुष्का को निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए मृतक छात्रा के परिजन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिला प्रशासन से मां और पिता बार-बार सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं।
मैनपुरी में भोगांव थाना क्षेत्र स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 11वीं की छात्रा की 16 सितंबर को हॉस्टल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजन लगातार रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे थे। इस मांग को लेकर वे अनशन पर भी बैठे थे। जिला प्रशासन की संस्तुति पर शासन की तरफ से मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजे जाने के बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म किया था।
मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब कांग्रेस महासचिव प्रियंक गांधी ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सीएम योगी ने मामले की पुलिस विवेचना में देरी और लापरवाही बरतने पर जिले के एसपी अजय शंकर राय को तत्काल प्रभाव से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए। सोमवार की शाम डीएम मैनपुरी को भी हटा दिया गया। अपर आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश महेंद्र बहादुर सिंह को मैनपुरी का नया डीएम बनाया गया है। इन दोनों अधिकारियों ने रेप पीड़िता की मौत के मामले में तथ्य छुपाए थे।
बता दें, छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने जो पंचनामा किया था उसमें अनुष्का के शरीर पर चोटों के निशान पाए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं था।
गृह विभाग ने आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया। मैनपुरी के नवागत एसपी अजय कुमार और एसटीएफ के डीएसपी श्यामाकान्त को इस टीम का सदस्य बनाया गया है। एसआईटी की अध्यक्षता कर रहे आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह को दी।
वही डीआईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने नवोदय की छात्रा अनुष्का पांडे के शव का पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों से भी मैनपुरी के सर्किट हाउस में बुलाकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान आई चिकित्सक टीम से मीडिया ने भी पूछताछ की तो उन्होंने कहा के शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे। रही बात रेप की तो उसकी स्लाइड लैब में भेजी गई है। यह कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है तो उसका ब्लड जम जाता है।
चिकित्सकों का कहना है कि अनुष्का ने आत्महत्या ही की है उसके साथ कोई रेप नहीं हुआ है। इस संबंध में जब डीआईजी रेंज कानपुर मोहित कुमार से पूछताछ की तो उन्होंने मीडिया को पहले तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। उन्होंने लैब के रिपोर्ट के आधार पर कहा कि अभी जांच चल रही है। हमारी तरफ से बारीक जांच कीजा रही है। हर तत्व को जुटाने में लगे हुए हैं, जो भी मामला निकल कर आएगा उससे अवगत कराया जाएगा। रही बात अखबारों और चैनल के सुर्खियों की उसे हमें कोई लेना देना नहीं क्योंकि हमारी तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।