नई दिल्ली। लोकसभा के बाद राज्यसभा में नागरिकता संशोधि बिल पास हो गया। नागरिकता बिल पास होने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसे संवैधानिक इतिहास का काला दिन बताया है। राज्यसभा में बिल पास होने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि आज का दिन भारत के संवैधानिक इतिहास का काला दिन है।
.
आपको बता दें कि आज राज्यसभा में लंबी बहस के बाद इस बिल पर वोटिंग हुई। सदन ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजे जाने के विपक्ष के प्रस्ताव और संशोधनों को खारिज कर दिया। इस विधेयक के पक्ष में राज्यसभा में 125 मत पड़े जबकि 105 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया। लोकसभा में ये बिल पहले ही पारित हो चुकी है।
राज्यसभा में बिल पर बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के मुसलमान भारतीय नागरिक थे, हैं और बने रहेंगे।उन्होंने कहा कि इस विधेयक में उत्पीड़न का शिकार हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है