बस्ती।बस्ती की बेेटी ने मलेशिया में आयोजित 21वी एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप 35 प्लस के चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में बस्ती की बेटी नीलू मिश्रा की अगुवाई में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगा फहराने का काम किया है। नीलू मिश्रा ने रिले रेस का स्टार्ट करके पहले ही लीड लेने का किया। उनके साथ अंजु कुमारी, सुकन्याआचार्य व प्रमिला ने यह लीड बरकरार रखकर प्रतियोगिता जीतकर तिरंगा फहराने का काम किया भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में जहां पहला स्थान हासिल किया वहीं दूसरे नंबर इरान, तीसरे नंबर पर मलेशिया के साथ चौथे स्थान पर श्रीलंका की टीम रही।मलेशिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम में 650 महिला पुरुष हिस्सा ले रहे हैं इस चैंपियनशिप में एशिया के 29 देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। नीलू मिश्रा इस चैंपियनशिप में 100 मीटर 200 मीटर 80 मीटर हर्डल ,लंबी कूद स्पर्धा में हिस्सा लेंगी इससे पहले 73 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुकी है नीलू मिश्रा 45 प्लस आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी इसके पूर्व कई एशिया चैंपियनशिप तथा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर पदक जीत चुकी है। नीलू मिश्रा रानी लक्ष्मी बाई वीरता अवार्ड से सम्मानित महिला बाल विकास विभाग में वाराणसी में तैनात हैं तथा मतदाताओं कोजागरूक हेतु इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के तरफ से आइकन के रूप में तथा स्वच्छ भारत मिशन के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के भारत सरकार की तरफ से ब्रांड एंबेस्डर के रूप में वाराणसी की जनता को जागरूक कर रही है।