लखनऊ।। मैनपुरी में नवोदय की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में प्रियंका गांधी के पत्र के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कड़ा रुख अपनाया है। सीएम के निर्देश पर लापरवाही के आरोप में एसपी अजय शंकर राय को हटा दिया गया है।
बता दें, 16 सितंबर को मैनपुरी के नवोदय विद्यालय में सुभाष पांडेय की बेटी अनुष्का पांडेय की संदिग्ध मौत हो गई थी। पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग की थी। 28 नवंबर को प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने छात्रा की मौत को खुदकुशी बताने वाली पुलिस और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों पर कई सवाल उठाए। साथ ही सीएम योगी से इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी। बल्कि यूपी की बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के लिए मैनपुरी मामले में कार्रवाई को बेहद जरूरी बताया था।
हटाए गए एसपी, अब SIT करेगी जांच
प्रियंका के पत्र के बाद सीएम योगी ने कड़ा रुख अपनाया। सीएम के निर्देश पर रविवार को मैनपुरी के एसपी अजय शंकर राय को हटा दिया गया। उन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। वहीं, शामली के एसपी अजय कुमार को मैनपुरी का नया कप्तान बनाया गया है। मामले की एसआईटी जांच के लिए कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में 3 सदस्यों की टीम का भी गठन कर दिया गया है।