बस्ती । मृतक मां के स्थान पर नौकरी एवं एनएनएम पद पर कार्यरत मां के समस्त देयकों के भुगतान की मांग को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के डिलिया निवासिनी मां की इकलौती संतान दलित गरिमा भारती ने 10 दिसम्बर से न्याय के लिये जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को गरिमा भारती ने तहसील दिवस में न्याय की गुहार लगाया और धरने की अनुमति मांगी। गरिमा भारती के अनुसार उसकी मां दलित स्वर्गीय पार्वती देवी एएनएम पद पर कार्यरत थी, उनका निधन हो गया। गरिमा उसकी इकलौती सन्तान है। भानपुर तहसील क्षेत्र के बनकटवा निवासी प्रदीप कुमार चौधरी पुत्र घिर्राऊ चौधरी ने कूट रचना करके उसके स्थान की नौकरी हासिल कर लिया। जानकारी होने पर गरिमा ने मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ ही अनेक अधिकारियों को पत्र देकर मांग किया कि उसे मां के स्थान पर नौकरी दिया जाय और जालसाजी के आरोप में प्रदीप कुमार चौधरी के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय किन्तु उसकी मांगों को अनसुनी करते हुये नियम विरूद्ध ढंग से रोक के बावजूद प्रदीप कुमार चौधरी को वेतन भी निर्गत कर दिया। दलित गरिमा भारती ने कहा है कि न्याय के लिये विवशता में उसे धरना देने को मजबूर होना पड़ रहा है।