बस्ती। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग जनपद बस्ती में बालिका शिक्षा के अन्तर्गत आयोजित किशोरी शिविर में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शीला यादव द्वारा उपस्थित छात्राओं / बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला जागरूकता से संबंधित विषयों पर प्रकाश डालते हुये जागरुक किया गया ।
उन्होंने कहा आज लड़कियां पूूूरे आत्मविश्वास के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर हैैं । इनकी सुरक्षा के महिला पुलिस सदैैैव तत्पर है ।
इस दौरान इंस्पेक्टर शीला यादव ने छात्राओं को डायल 112 और 1090 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने महिला सुरक्षा की ओर एक और कदम बढ़ाया है । महिला सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाये है , फिर चाहे महिला हेल्पलाइन नम्बर हो या महिला शिकायत पर तुरंत एक्शन लेना हो । इस कड़ी में यूपी पुलिस ने एक कदम और बढ़ाया है ।
उन्होंने बताया कि रात्रि को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अगर कोई महिला की सुनसान जगह में अकेली है । कोई साधन नहीं है तो आप यूपी 112 में कॉल करके पुलिस सहायता ले सकते हैं । शीला यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा 3 पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया ।
इन्सपेक्टर शीला ने 1090,112, 181व ,108, महिला पीआरवी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली की पीआरवी 0828 में महिला आरक्षी कुलदीप कौर , पुष्पलता त्रिपाठी व अन्य महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है । अब रात हो या दिन हर वक्त यूपी 112 है उपलब्ध है ।