बस्ती । सोशल क्लब संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्लब पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को 3 सूत्रीय ज्ञापन देकर कडाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीबों में कम्बल वितरण कराने, कुआनों पुल का एप्रोच शीघ्र पूरा कराने के साथ ही मुख्य स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराने की मांग किया।
संस्थापक उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी ने तीनों बिन्दुओं पर सहयोग का आश्वासन देते हुये बताया कि कुआनों पुल का एप्रोच 15 दिनों के भीतर पूरा हो जायेगा और कम्बल वितरण और तेजी से कराया जायेगा। कहा कि अलाव अनेक स्थानों पर जल रहे हैं किन्तु यदि क्लब महत्वपूर्ण स्थानों की सूची दे तो वहां भी जलवाये जायेंगे। जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि क्लब सामाजिक सरोकारों को लेकर अपनी सक्रियता बनाये रखेगा।
जिलाधिकारी को ज्ञापन साैंपने वालों में मनमोहन श्रीवास्तव 'काजू' अमर सोनी, अखण्ड पाल, रमेश कुमार गुप्ता, विनोद मौर्या, सरदार सिमरन मान सिंह, सूरज गुप्ता, संजय चौधरी, दीपक गौड़, फूलचन्द आदि शामिल रहे।
कुंआनों पुल एप्रोच, कम्बल वितरण, अलाव के सवाल पर सोशल क्लब ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
0
December 28, 2019
Tags