बस्ती। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर किसान समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुधवार 4 दिसम्बर को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
यह जानकारी देते हुये अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया कि गन्ना मूल्य का व्याज समेत भुगतान, धान क्रय केन्द्रों को सक्रिय किये जाने, गन्ने का समर्थन मूल्य 550 रूपया प्रति क्विंटल किये जाने , पराली जलाये जाने के मामले में किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाने सहित अनेक मुद्दे प्रमुखता से उठाये जायेंगे। धरने में अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव जुबेर खान भी हिस्सा लेंगे।