बस्ती। सोशल क्लब के जिला महामंत्री दीपक गौड़ का जन्म दिन सदस्यों ने गरीबों, जरूरतमंदों में कंबल वितरण कर मनाया। क्लब संरक्षक ऋतुराज सिंह के नेतृत्व में गांधीनगर, पक्के पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थापक उमेश श्रीवास्तव और संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल क्लब के सदस्य अपने घरों में जन्म दिन जैसे कार्यक्रम न कर गरीबों के बीच मनाने के लिए संकल्पित हैं। इसी कड़ी में क्लब के महामंत्री दीपक के जन्मदिन को मनाया जा रहा है। जिला अध्यक्ष अनिल पांडेय और संरक्षक मनमोहन काजू ने कहा कि सोशल क्लब का प्रयास रहेगा कि यह क्रम जारी रखा जाए। जिससे समाज सेवा के साथ साथ गरीबों की भी आवश्यकताएं पूरी की जा सके। कंबल वितरण कार्यक्रम में महामंत्री अमर सोनी, रमेश गुप्ता, अखंडपाल, वीर श्रीवास्तव, सलमान खां, तारिक खान, अनूप श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, विनोद मौर्य, आशुतोष मोहन श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।
कंबल वितरण कर सोशल क्लब के महामंत्री का मनाया जन्मदिन
0
December 30, 2019
Tags