कासगंज। महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हैदराबाद, रांची, राजस्थान के बाद अब यूपी के कासगंज में 10वीं की छात्रा से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला सढ़पुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की शाम शौच करने के लिए घर के बाहर निकली थी, तभी गांव के ही अंकित, घनश्याम, सुरेश और पुष्पेन्द्र उसे किडनैप कर बाग में ले गए।
यहां चारों ने गैंगरेप किया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया है। छात्रा की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें, हैदराबाद में महिला डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या के बाद पूरे देश में गुस्सा है। सड़क से सोशल मीडिया तक लोग अपना आक्रोश जाहिर कर रहे है। संसद में भी इस घटना की गूंज सुनाई दी। डॉक्टर ने मां ने चारों आरोपियों को सबके सामने जलाने या फांसी देने की मांग की है।