बस्ती । मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण विशेष अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया के धरसोहिया ग्राम में फीता काट कर किया।
यहाॅ उनकी उपस्थिति में गर्भवती महिला संगीता एवं दीपमाला को टिट्नेस का टीका लगाया गया, जबकि पूर्व में टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवार के पाॅच बच्चों कामरान, आयुष तथा मुस्तफा को पेन्टा, पोलियों, एम.आर. तथा जेई का टीका लगाया गया। साथ ही पाॅच छूटे हुए बच्चों को भी टीका लगाया गया। इसमें से दो बच्चे ननिहाल गये थे परन्तु जिलाधिकारी के निर्देश पर इस परिवार से सम्पर्क करके उन बच्चों को भी टीका लगाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण से कोई बच्चा छूटने न पाये।
इस अवसर पर बच्चों को टाफी वितरित किया गया, आगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को पोषाहार दिया गया, किशोरियों को आयरन की गोली दी गयी।