लखनऊ। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामवन के पास रविवार शाम एक हादसे में सीआरपीएफ के डीआईजी ऑपरेशन श्रीनगर (उत्तर) शैलेंद्र विक्रम सिंह और उनके ड्राइवर की मौत हो गई। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया। बेटी के आने पर बुधवार को अंतिम संस्कार होगा। शैलेंद्र विक्रम सिंह लखनऊ के निवासी थे। शैलेंद्र विक्रम सिंह की दो बेटियां हैं।
रविवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान रामवन इलाके के डिगडोल (खूनी नाला) के पास अचानक पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे। इस बीच सीआरपीएफ डीआईजी के गाड़ी पर पत्थर गिरे। हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने रेस्क्यू कर गाड़ी से पत्थरों को हटवाया, लेकिन तब तक अंदर डीआईजी शैलेंद्र सिंह और उनके चालक की मौत हो चुकी थी।
पोस्टमार्टम के बाद डीआईजी का शव परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया। पार्थिव शरीर सोमवार को लखनऊ लाया गया। बेटी के आने पर बुधवार को अंतिम संस्कार