बस्ती । सवर्ण लिबरेशन फ्रंट के संयोजक दीन दयाल त्रिपाठी के नेतृत्व में मंगलवार को जातिगत आरक्षण और एससीएसटी एक्ट समाप्त किये जाने, एससी और एसटी वर्ग के क्रीमीलेयर को आरक्षण की सुविधा न दिये जाने सम्बन्धी सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने मांग को लेकर रोडवेज स्थित गायत्री शक्ति पीठ में सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया गया। इसी कड़ी में दिल्ली के रामलीला मैंदान में जातिगत आरक्षण समाप्ति की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से आमरण अनशन कर रहे रविन्द्र जेठारी की आवाज को सुने जाने की प्रार्थना किया गया।
सद्बुद्धि हवन यज्ञ के बाद एसलएफ संयोजक दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि जातिगत आरक्षण और एससीएसटी एक्ट देश में अभिशाप की तरह है। इसे समाप्त करने के लिये समाज के साथ ही राजनीतिक दल भी एकजुट हों। कहा कि पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 26 सितम्बर 2018 के अपने आदेश में कहा था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के समृद्ध लोग यानि क्रीमीलियर को कालेज में दाखिले और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता है। इसका पालन कराने की जगह केन्द्र सरकार ने पुर्न याचिका दायर किया है। यह संविधान के समानता के अधिकार के विरूद्ध है। एसएलएफ इन सवालों को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगा।
सद्बुद्धि हवन यज्ञ में मुख्य रूप से कौशल कुमार पाण्डेय, प्रवेश शुक्ल, उमेश पाण्डेय 'मुन्ना' मनीष पाण्डेय, राजीव पाण्डेय, दुर्गेश मिश्र, राहुल तिवारी, अर्जुन सिंह आदि शामिल रहे।
जातिगत आरक्षण, एससीएसटी एक्ट समाप्त किये जाने की मांग को लेकर एसएलएफ ने किया सद्बुद्धि हवन
0
December 04, 2019
Tags