Hyderabad Murder: इस मांग को लेकर स्वाति मालीवाल ने किया भूख हड़ताल का ऐलान
नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जिस तरह से महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और फिर जलाकर उनकी हत्या की गई, उसके बाद से आरोपियों को फांसी देने की मांग तेजी से उठने लगी है। सड़क से लेकर संसद तक हर जगह इस मुद्दे को उठाया जा रहा है। इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर मंगलवार सुबह 10 बजे से भूख हड़ताल की घोषणा की है। यही नहीं उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार खास डिमांड भी की है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'मैं मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से भूख हड़ताल पर बैठूंगी। मैं वहां तब तक नहीं हटूंगी जब तक केंद्र सरकार यह आश्वासन नहीं मिल जाता कि वह अपराधियों को 6 महीने में फांसी की सजा दिलाएगी। इसके साथ ही पुलिस की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।'
इससे पहले स्वाति मालीवाल ने सोमवार को ट्वीट भी किए और महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि बहुत हो गया, हैदराबाद पीड़िता की चीखें मुझे 2 मिनट बैठने नहीं दे रही। रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फाँसी हो, इस कानून को लागू करवाने के लिए मैं कल से जंतर मंतर पे आमरण अनशन पर बैठ रही हूं। तब तक अनशन करूंगी जब तक महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती।
इससे पहले राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद में हुई बर्बर घटना पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, 'चाहे निर्भया हो या कठुआ, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित उत्तर दे।' साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा काम करने वाले लोगों की सार्वजनिक तौर पर लिंचिंग होनी चाहिए। साथ ही जिन पुलिसवालों ने लापरवाही बरती है उनका नाम भी सार्वजनिक होना चाहिए।'
वहीं एआईएडीएमके सांसद विजिला सत्यनान्थ ने कहा, 'देश महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। 31 दिसंबर से पहले इन चारों आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए। एक फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाना चाहिए। न्याय में देरी न्याय से वंचित करता है।'