बस्ती । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश सचिव राजेश कुमार उर्फ राजू सिंह ने हर्रैया में उप जिलाधिकारी न्यायालय का अधिवक्ताओं द्वारा बहिष्कार किये जाने पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा है कि इस प्रकरण का शीघ्र समाधान कराया जाय जिससे वादकारियों को असुविधा न होने पाये।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से राजेश कुमार उर्फ राजू सिंह ने बताया कि हर्रैया के अधिवक्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी न्यायालय का बहिष्कार किये जाने के कारण वादकारियों को न्याय मिलने में काफी असुविधा हो रही है और काम काज प्रभावित है। उन्होने अधिवक्ताओं से भी आग्रह किया कि वादकारियों के हित को देखते हुये कार्य बहिष्कार समाप्त करने की पहल करें।
हर्रैया में अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त कराने की मांग
0
December 04, 2019
Tags