हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला देने की घटना में कई बड़े खुलासे हुए हैं। अब एक मीडिया चैनल ने दावा किया है कि, बलात्कार और हत्या से पहले महिला डॉक्टर को अपराधियों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलकर पिलाई थी। जिसके बाद चारों अपराधियों ने उसके साथ पहले रेप किया था। जिसके बाद उसको चला कर मार डाला।
वेटनरी सर्जन के साथ रेप करने से पहले पिलाई शराब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों ने व्हिस्की की एक बोतल खरीदी, उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाया और हैदराबाद के वेटनरी सर्जन के साथ रेप करने से पहले इसका सेवन करने के लिए मजबूर किया। पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने खुलासा किया कि सभी चार आरोपियों ने शमशाबाद टोल प्लाजा के पास टोंडुपल्ली गांव से व्हिस्की की एक बोतल, कुछ स्नैक्स और एक कोल्ड ड्रिंक खरीदी। लिस सूत्रों ने बताया कि अपराध के समय सभी आरोपी नशे में थे।
साइबर अपराध पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपी मोहम्मद आरिफ ने महिला डॉक्टर का मुंह हाथ से बंद कर दिया, ताकि वो शोर न मचा सके। जिसके चलते पीड़ित महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद आरोपियों ने पेट्रोल खरीदा और पीड़ित के शरीर को जला दिया। अपराध को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी मोहम्मद अरीफ ने अपने एक साथी को एक्स रोड स्थित आरामघर छोड़ा और उसके बाद नारायनपेट अपने घर पहुंचा था।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार रात 9.35 से 10 बजे के बीच की है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश को ट्रक में लादकर आगे ले गए। रास्ते में पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा, फिर फ्लाईओवर के नीचे सुनसान जगह पर लाश को फेंक दिया और पेट्रोल से जला दिया। बता दें, हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर टोल प्लाजा पर आखिरी बाद देखी गई वेटनरी डॉक्टर, गुरुवार की सुबह वहां से लगभग 30 किमी दूर एक किसान ने उसका जला हुआ शव देखा। उसी किसान ने सबसे पहले पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने परिवार को बुलाकर उसकी शिनाख्त करायी थी।