हरदोई।हरदोई कोतवाली सदर में आयोजित पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन 2019 के सम्बन्ध में किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है और इस कानून से किसी भी जाति एवं धर्म के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होने उपस्थित उद्योग, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, समाज सेवियों एवं धर्म गुरूओं को धन्यवाद ज्ञापित देते हुए कहा कि सभी ने जनपद की गंगा-जमुदी तहजीब को कायम रखते हुए जनपद में पूरी तरह शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होने उपस्थित लोगो से कहा कि सभी प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्ति है, इसलिए अपने घर एवं मोहल्ले के नवयुवकों को समझायें कि किसी समस्या का हल उपद्रव नहीं है बल्कि किसी भी विषय के सम्बन्ध में पहले जानकारी प्राप्त करें और उसका शान्ति पूर्ण समाधान निकालने का प्रयास करें।
उन्होने कहा कि हम सभी हिन्दू, मुस्लिम एवं अन्य सदियों से एक साथ रह रहे है और सभी एक दूसरे के दुख, दर्द में सहयोग करते है और इन्सानियत किसी जाति एवं धर्म को नही मानती है। श्री खरे ने कहा कि पारिवारिक जनगणना एक शत्त प्रक्रिया है और जो हर दस वर्ष बाद की जाती है जिसमें परिवार के सदस्यों की जनगणना की जाती है ताकि किसी बाहरी व्यक्ति को सरकार की किसी योजना का लाभ न मिल सके। उन्होने कहा कि सभी अपने आस-पास की गतिविधियों पर नजर रखें और कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं उनकी गतिविधियां देखने पर तत्काल उच्चाधिकारियों तथा पुलिस विभाग को तत्काल दें। इस तैयार की पीस बैठक तहसील एवं ब्लाक स्तर पर भी करानें के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि 15 दिन में समस्त तहसील, ब्लाक एवं थाना स्तर पर पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन कर लोगों से सीधे संवाद किया जायेगा और लोगों से अपील की जायेगी कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि इस नागरिक संशोधन कानून के तहत किसी भी क्षेत्र में किसी भी जाति एवं धर्म के व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है और अगर किसी को इसके सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो वह अपने क्षेत्र के उच्चाधिकारियों से सीधे वार्ता कर सकते है। उन्होने कहा कि जनपद में किसी भी व्यक्ति को असुरक्षित महसूस करने की आवश्यकता नही है सभी को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जायेगी। बैठक में नगर मजिस्टेट गजेन्द्र कुमार, सीओ सिटी विजय राना, समाज सेवी फखरूल ईस्लाम, वसीम अहम सहित अन्य उद्योग, व्यापार बन्धु के पदाधिकारी, सभासद एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
गंगा-जमुदी तहजीब को कायम रखते हुए जनपद में पूरी तरह शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अहम भूमिका निभाई है:- जिलाधिकारी
0
December 26, 2019
Tags