बस्ती।परिस्थितियां जो भी हो लेकिन सरकारी मंशा पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के खझौला पुलिस चौकी अंतर्गत कुर्थिया का सामने आया है। कुर्थिया गांव के घरों के गांव चार घरों के लोग मोहम्मद असलम, वहीद उल्लाह ,सगीर अहमद ,मोहम्मद अरशद के जल निकास हेतु बनी पक्की नाली का है ।जो नाली से होते हुए बगल में आबादी में स्थित गड़ही में पानी चला जाता था ।उक्त नाली को परिवार संपन्न लोगों ने दबंगई के बल पर नाली पाटकर अपना सहन बना लिया ।और असलम आदि का नाली का पानी अवरुद्ध कर दिया। जिसे खुलवाने के लिए असलम आदि ने विगत 5 वर्षों से तहसील दिवस सक्षम अधिकारियों तथा समाधान दिवस आदि का चक्कर काट रहे हैं ।पर इनके समस्याओं के समाधान के लिए जिम्मेदार कन्नी काट ले रहे हैं ।
बताते चलें कि जी एस की जमीन में कई घरों का पानी बहते हुए बगल की गड़ही में चला जाता था ।लेकिन विगत शासन सत्ता के दबाव में उक्त जमीन को गांव के ही रामकिशोर ,चंद्रबली ,रंगीलाल आदि पाटकर सहन बना लिए है।जिससे फरियादियों की जल निकासी अवरुद्ध हो कर गड़ही में नहीं हो पा रही है ।जिसके विरोध में फरियादियों ने अधिकारियों के यहां चक्कर लगाते रहे ।इसी क्रम में ही इनकी नाली खुलवाने का आदेश परगना अधिकारी बस्ती सदर ने 26 नवंबर को ही मुंडेरवा पुलिस को दिया। लेकिन आज तक मुंडेरवा पुलिस नाली नहीं खुलवा पाई। मामला स्थानीय स्तर पर तनाव बनता जा रहा है ।इस संबंध में नाली खुलवाने के जिम्मेदार लोग एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं ।राजस्व निरीक्षक और लेखपाल सुरक्षा के अभाव में और सुरक्षा दल राजस्व मामले के कारण एक दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ते चले जा रहे हैं ।जिससे फरियादी आहत होकर दर-दर भटक रहे हैं।
एसडीएम के आदेश के बावजूद भी मुंडेरवा पुलिस नहीं खुलवा सकी नाली
0
December 11, 2019
Tags