बस्ती । 23 दिसम्बर को नगर मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्ती अर्षित कुमार जायसवाल द्वारा एंटी रोमियों टीम प्रभारी दीपिका पाण्डेय द्वारा अर्षित कुमार जायसवाल के विरूद्ध दिनांक 16 दिसम्बर को किये गये कार्यवाही के सम्बन्ध में प्रदत्त प्रार्थना-पत्र में अंकित तथ्यो की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा की गयी | प्रार्थना-पत्र के जांच में अर्षित कुमार जायसवाल द्वारा किसी प्रकार की छेड़खानी/ छीटाकशी करने के तथ्य प्रकाश में नहीं आये है अपितु यातायात नियमो के उल्लंघन की बात प्रकाश में आयी है | एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी बस्ती को भविष्य में सामान्य जनमानस से उचित व्यवहार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है |
एन्टी रोमियो टीम जनता से उचित व्यवहार करें- अपर पुलिस अधीक्षक
0
December 24, 2019
Tags