बस्ती। उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ एवं जिला स्वास्थ्य समिति, बस्ती एवं चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन, नई-दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजकीय कन्या इन्टर कालेज, बस्ती के प्रांगण में संगोष्ठी एवं कला प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सी.एल. कन्नौजिया द्वारा सम्मानित किया गया।
कम्यूनीटीज मेक द डिफ्रेन्स विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता ग्रामीण विकास सेवा समिति की तरफ से कराया गया । इस प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इन्टर कालेज, बस्ती की छात्रा कु0 साक्षी प्रथम, विजय लक्ष्मी द्वितीय एवं श्रेया सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी.एल. कन्नौजिया द्वारा सभी को स्वास्थ्य एवं स्वच्छ रहने की सलाह दी ।कहा कि सभी को एड्स के मुद्दे पर जागरूक होने की जरूरत है।
लिंक वर्कर स्कीम के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन अम्बुज यादव ने लोगों को एच.आई.वी., एड्स के बारे में जागरूक किया तथा उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा संचालित 1097 टोल फ्री नं0 में बारें में जानकारी दी। बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति को एड्स एवं यौन रोगों के बारें में जानकारी चाहिए तो 1097 पर काल कर सकता है यह बिलकुल फ्री होता है।
राजकीय कन्या इन्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह एवं कार्यक्रम संचालक मान्वी सिंह ने कहा कि हम अपने बच्चों को समय समय पर एड्स एवं यौन रोगों के बारें में जानकारी प्रदान करते है।
चाइल्ड लाइन के परियोजना निदेशक राम ललित यादव जी ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया कि यह 0 से 18 साल तक के जरूरतमंद व मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद किया जाता है। अगर कोई बच्चा आपको मुसीबत में दिखे या एच.आइ.वी., एड्स से ग्रसित बच्चा है और उसे समुदाय या अन्य किसी के द्वारा बहिष्कृत किया जाता है कि वह चाइल्ड लाइन 1098 पर काल करके उसकी मदद कर सकता है।
संगोष्ठी में ए0आर0टी0 सेन्टर से शिक्षिका प्रिया, गीता, अंजू, पुर्णिमा कल्पना मल्का परवीरन श्यामा एवं ए0आर0टी0 सेन्टर, बस्ती से डा. रश्मी श्रीवास्तव, अखिलेश चतुर्वेदी, गौहर अली, मोहम्मद सईद, गंगा प्रसाद, मोहम्मद असरफ, श्रवण कुमार एवं लिंक वर्कर स्कीम एवं जिला क्षय रोग चिकित्सालय की टीम ने हिस्सा लिया।