बस्ती । अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा देश के अनेक हिस्सों में बलात्कार/गैंगरेप, एवं हत्या की शिकार हो रही बहन-बेटियों को न्याय दिलाने एवं उन्नाव की बेटी को श्रद्धांजलि देते हुये कुर्मी महासभा द्वारा गोटवा कस्बे में कैण्डिल मार्च निकाला गया।
कैण्डिल मार्च से पूर्व कुर्मी महासभा अध्यक्ष डा0 वी0 के0 वर्मा एवं महासचिव शीतला पटेल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारां की उदासीनता के कारण पूरे देश में अराजकता का वातावरण बना हुआ हैं। एक ओर जहां पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिए सामाजिक संगठन सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है तो दूसरी ओर केन्द्र एवं राज्य सरकार इन समस्याओं के समाधान की दिशा में चुप्पी साधे हुये हैं।
कैण्डिल मार्च में मुख्य रूप से दयाराम चौधरी, राधेश्याम चौधरी, डा0 श्याम नरायन, रामजनक चौधरी, कुर्मी महासभा (युवा) जिलाध्यक्ष डा0 आलोक र ंजन, कृष्णनाथ चौधरी, मनोज कुमार चौधरी (ग्राम प्रधान गोटवा), शिवम पटेल, बृजेश पटेल, रामस्वरूप वर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, डा0 लालचन्द्र यादव, वीरेेन्द्र कुमार वर्मा, अरूण कुमार आर्या, धुपचन्द चौधरी, मनीष कुमार चौधरी, मनीष कुमार वर्मा, उमेश शर्मा, रितेश चौधरी, शिव प्रसाद चा ैधरी, अमर ेश कुमार, सोहनलाल, विनोद कुमार, ओम प्रकाश वर्मा , उत्कर्ष , विनय कुमार, सत्य प्रकाश चौधरी, अंकुर, म ंटू के साथ ही पैरामेडिकल कालेज के छात्र/छात्राओं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।