हरदोई। प्याज के दाम क्या बढ़े, अब इसकी आसमान चढ़ती कीमतों ने इसकी कद्र इतनी बढ़ा दी है कि अब ये शादी में तोहफे के तौर पर भी दी जाने लगा है। ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के शाहजहांपुर में सामने आया है। यहां वलीमे की दावत के बाद चार दोस्तों ने दूल्हे को गिफ्ट दिया, जब गिफ्ट खोलकर देखा तो उसमें प्याज निकली। जिसे देखकर दूल्हा और उसके घरवाले हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, हरदोई जिले के शाहाबाद निवासी मोहम्मद आसिफ की शादी के बाद दावत-ए-वलीमा का आयोजन किया गया था। धूमधाम के साथ हो रहे इस आयोजन में मोहम्मद आसिफ के दोस्त फैज हैदर वारसी, डॉ मनीष शर्मा, उमेश चौधरी और रेहान खां भी उपहार लेकर पहुंचे। चारों दोस्तों ने मोहम्मद आसिफ को जो उपहार दिया उसे उनके सामने ही खोलने की जिद भी की।
खुशनुमा माहौल में आसिफ ने दोस्तों से उपहार में मिले डिब्बे को खोलकर देखा तो उसमें प्याज था। कुछ ही देर में इसकी चर्चा मैरिज लॉन में मौजूद हर शख्स की जुबां पर आ गई। चारों दोस्तों का कहना है कि अब प्याज की कीमत इस लायक हो चुकी है कि इसे उपहार के तौर पर भी दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि शतक लगा चुका प्याज इन दिनों चोरों के राडार पर भी है। राजधानी लखनऊ में ही सोमवार रात एक सब्जी व्यापारी के यहां से प्याज और लहसुन की चोरी हुई। वहीं, मुंबई में भी चोरों ने 168 किलो प्याज पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।