बस्ती।सेन्ट जेम्स चर्च में प्रभू यीशू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। ईसाई धर्म के अनुयायियो ने केक खिलाकर लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस की बधाई दी। चर्च को बिजली की रोशनी से सजाया गया। यीशु के जन्म की आकर्षक झांकी सजाई गई है।
रात्रि11 बजे क्रिसमस के पूर्व संध्या पर देश, प्रदेश के खुशहाली, अमन चैन के लिए फादर सरलेटिंग द्वारा विशेष प्रार्थना किया गया । प्रार्थना सभा मे दर्जनों लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रभु यीशु मसीहा के जीवन पर प्रकाश डाला गया। यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बाइबिल का संदेश सुनाया। उन्होंने कहा कि हमें यीशु के जीवन संदेश को अपनाना चाहिए। प्रभु यीशु की जीवन से आप सीख सकते हैं कि आप को जीवन कैसे जीना चाहिए और दूसरों के साथ कैसा बर्ताव करना चाहिये
इस अवसर पर आया है यीशु आया है सहित कई भजन को लोगो ने गाया। उपस्थित लोग यीशु के भजनों को भक्ति में गोते लगाते रहे।
क्रिसमस पर्व पर सेण्ट जेम्स चर्च में बुधवार को प्रातः10बजे से यीशु के जन्मदिन पर अनेक भजन गए गए उनके बचन को फादर ने सुनाया, लोगों को दुर्गुणों को छोड़कर पवित्र आत्मा से जुड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हमे एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए आज से हम अपनी कमियों को दूर कर सच्चे दिल से बाइबिल को अपने जीवन मे उतारे तभी परनेश्वर हम आपने पास1विठायेगा। केक खिलाकर एक दूसरे से अपनी खुशियों को शेयर करते है1
इस अवसर पर देहन दास, मरियम दास,यशी, ज्योति, लिली, सरली,सुषमा, प्रसन्न कुमार पीटर,रजनी, बन्दना, अभिषेक,मुस्कान, रितेश, ब्यूटी, एलिस,रीना, अंकित, अंजना, गुरु प्रसाद बबीता आदि उपस्थित रहे।