महराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम शीतलापुर निवासी 24 वर्षीय दिव्यांग को एक दारोगा ने जूते से पीट दिया। पुलिस की मार से आहत होकर सोमवार की देर शाम करीब सात बजे उसे अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। दिव्यांग को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शीतलापुर निवासी अमरनाथ उपाध्याय ने बताया कि उसका छोटा भाई दिव्यांग जगन्नाथ उपाध्याय (24) का पड़ोस की एक महिला से सोमवार की सुबह झगड़ा हो गया था। महिला द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने दोपहर बाद दिव्यांग को थाने बुलाया। वहां निचलौल थाने के दारोगा भगवान बख्श सिंह ने उसे डांटते हुए मारपीट की। पीड़ित के भाई का आरोप है कि थाने में ही दारोगा ने जूते से जगन्नाथ की पिटाई कर दी।
इस घटना से क्षुब्ध होकर घर पहुंचते ही शाम करीब सात बजे जगन्नाथ ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए हैं।