बस्ती । कडाके की ठंड के बीच शनिवार को सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन, टी.बी. हास्पिटल, घरसोहिया गांव के निकट टेन्ट में जीवन यापन कर रहे पात्र गरीबों, कुलियों, वृद्ध जनों में कम्बल का वितरण किया। चित्रांश क्लब महिला की महामंत्री प्रतिमा श्रीवास्तव और क्लब संरक्षक राजेश श्रीवास्तव के संयोजन में क्लब सदस्यों, पदाधिकारियों ने पात्रों को ढूढा और जब गरीबों को कम्बल मिला तो ठंड में उनके चेहरों पर मुस्कान थी।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि संकट के समय सब कुछ सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता। यदि समाज के समृद्ध लोग थोडी सी पहल करें तो कोई व्यक्ति या परिवार ठंड से नहीं मरने पायेगा। क्लब संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव, अनूप खरे, परमेश्वरदत्त शुक्ल 'पप्पू' ने कहा कि सेवा में ही उसका फल छिपा हुआ है। कम्बल वितरण से क्लब के सदस्यों में आत्म सन्तोष है कि हमने नेक कार्य किये।
कम्बल वितरण में चित्रांश क्लब के संध्या दीक्षित, रेखा, इन्दु चित्रगुप्त, गीता मोहन, सुमन पाण्डेय, मंजीत कौर, गीता पाण्डेय, अरविन्द श्रीवास्तव 'गोला' नम्रता श्रीवास्तव, सरिता शुक्ल, संज्ञा, शशि मिश्रा, शीला पाठक, गीता मोहन, रत्नाकर आदर्श, अविनाश, अश्विनी श्रीवास्तव, दुर्गेशदेव, मो. इस्माइल, दुर्गेश, सरदार सनम सिंह, डा. अरविन्द, सूर्यभान पाण्डेय के साथ ही क्लब के अनेक सदस्य शामिल रहे।
चित्रांश क्लब ने गरीबों में बांटे कम्बल
0
December 29, 2019
Tags