गोरखपुर। नागरिका संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं, सीएम सिटी गोरखपुर में भी उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। बता दें कि गोरखपुर पुलिस ने उपद्रवियों के फोटो जारी कर दिए है, साथ ही इनके बारे में जानकारी देने वाले को इनाम भी मिलेगा। फिलहाल गोरखपुर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मदीना मस्जिद के पास उपद्रवियों की पुलिस टीम से झड़प हो गई। नखास और रेती चौकी के बीच भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात को काबू करने में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जुटे रहे। बता दें कि पथराव में दो पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर भी आई थी। शहर के कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
दिनाँक 20.12.2019 को गोरखपुर में उपद्रवियों/पथराव करने वाले निम्न व्यक्ति चिन्हित/वांटेड है। इन व्यक्तियो की सूचना पुलिस को निम्न नम्बरो Sho कोतवाली 9454403517, Co कोतवाली 9454401411, पर दे, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा एवं उचित इनाम दिया जायेगा।
वहीं, उपद्रवियों के हंगामे को लेकर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने कहा है कि जुमे की नमाज के बाद कुछ लोग प्रदर्शन करना चाह रहे थे जिसको रोकने की कोशिश की। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर लिया है। बता दें कि गोरखपुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर उपद्रवियों की फोटो जारी दी है। साथ ही कहा, 'इन व्यक्तियों की सूचना पुलिस को निम्न नम्बरों एसएचओ कोतवाली 9454403517, सीओ कोतवाली 9454401411, पर दे, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा एवं उचित इनाम भी दिया जायेगा।