नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को मेरठ पहुंचकर उन लोगों के परिवारों से मुलाकात करने वाले थे जो हाल ही में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान मारे गए थे। लेकिन रास्ते में ही यूपी पुलिस ने दोनों नेताओं को रोक दिया।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता दिन में मेरठ पहुंच रहे हैं और संबंधित परिवारों से मिलेंगे। दोनों मेरठ के लिए दोपहर को रवाना हुए थे। इससे पहले गत रविवार को प्रियंका ने बिजनौर में भी उन दो युवकों के परिवारों से मुलाकात की थी जो प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए थे। प्रियंका ने सोमवार को इन दोनों युवकों को 'शहीद' करार दिया था और कहा था कि इनके नाम पर सभी लोग संकल्प लें कि संविधान की रक्षा की जाएगी। कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को 'असंवैधानिक' करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है।