बस्ती । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं 'भारत बचाओ महारैली' के लिये जिला प्रभारी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने रैली में व्यापक हिस्सेदारी के लिये मंगलवार को ओडवारा, बटेला, मुजहना आदि क्षेत्रों में सघन सम्पर्क किया। इसी क्रम में दुबौलिया कस्बे में एक सभा कर लोगों से महारैली में हिस्सेदारी का आवाहन किया गया।
सम्पर्क के दौरान कांग्रेस नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार से जनता का मोह भंग होता जा रहा है। स्थिति ये है कि अर्थ व्यवस्था लड़खड़ा गई है और कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। कहा कि 'अच्छे दिन आयेंगे' के नारे से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले किसान, युवा, व्यापारी सहित समाज के सभी वर्गो के लोग पछता रहे हैं। कहा कि पराली जलाने पर किसानों पर मुकदमा दर्ज करने के फैसले से अंग्रेजी हुकूमत के प्रताड़ना की यादे ताजा हो रही है। मांग किया कि किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाय और युवाओं को रोजगार देने के साथ ही बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाय। दावा किया कि महारैली में बस्ती सहित देश के अनेक हिस्सों से लाखों की संख्या में लोग 14 दिसम्बर को दिल्ली के महारैली में जुटेंगे।
'भारत बचाओ महारैली' की सफलता हेतु सम्पर्क के दौरान कांग्रेस नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव के साथ मुख्य रूप से डा. दीपेन्द्र सिंह, चन्द्रदेव पाण्डेय, इन्दल सिंह, साधूशरन आर्य, मो. युसुफ उर्फ कल्लन, अजमतुल्लाह के साथ ही कांग्रेस के अनेक नेता, पदाधिकारी शामिल रहे।
भारत बचाओ महारैली’ के लिये कांग्रेस ने तेज किया सम्पर्क अभियान
0
December 11, 2019
Tags