लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोबाइल कंपनियों द्वारा अपने प्रीपेड टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने का ऐलान करने पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को ट्वीट किया कि भारतीय जनता पार्टी पिछले छह सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हांकती थी। अब इसकी भी हवा निकल गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बीएसएनएल, एमटीएनएल को कमजोर किया और बाकी कम्पनियों के लिए कॉल और डेटा महंगा करने का रास्ता खोला। भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है।
मोबाइल कंपनी जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया सभी ने अपने प्रीपेड उत्पादों और सेवाओं के लिए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इससे ग्राहकों के मोबाइल बिल में 50 फीसदी तक की बढ़त हो सकती है। रिलायंस जियो की नई दरें छह दिसम्बर से प्रभावी होंगी और 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी। कंपनी ने दावा किया है कि वह इसके साथ 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे भी देगी। कंपनी ने कहा कि वह भारतीय दूरसंचार उद्योग को टिकाऊ बनाने रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं को 42 प्रतिशत तक और एयरटेल ने 50.10 प्रतिशत तक महंगी की है। इन दोनों कंपनियों की संशोधित दरें तीन दिसम्बर से प्रभावी होंगी।