बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नेता जितेन्द्र कुमार यादव ने मण्डल मुख्यालय के 3 प्रमुख स्थानों पर व्यापक जनहित में फ्लाई ओवर निर्माण कार्य कराये जाने की मांग किया है।
प्रधानमंत्री, भूतल एवं परिवहन मंत्री, रेल मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे रजिस्टर्ड पत्र में जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा है कि बस्ती मण्डल मुख्यालय पर पाण्डेय बाजार रेलवे क्रांसिंग, पालिटेक्निक चौराहा और कटरा बाईपास मूडघाट चौराहा मार्ग पर व्यापक जनहित में फ्लाई ओवर निर्माण कार्य आवश्यक है। पाण्डेय बाजार रेलवे क्रांसिंग पर आये दिन लोगों को इस पार से उस पर जाने के लिये घंटों इंतजार करना पड़ता है। गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालिटेक्निक चौराहा पर आये दिन दुर्घटनायें घटती रहती है। कटरा बाईपास मूडघाट चौराहा मार्ग पर से केन्द्रीय विद्यालय बस्ती जुड़ा हुआ है। यहां आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इन तीन प्रमुख स्थानों पर जनहित में फ्लाई ओवर निर्माण अति आवश्यक है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा है कि तीन प्रमुख स्थानों पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिये वे लगातार जन प्रतिनिधियों से आग्रह कर रहे हैं किन्तु अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही हुआ। जनहित के इस सवाल को लेकर वे निरन्तर संघर्ष जारी रखेंगे।
बस्ती शहर के तीन स्थानों पर फ्लाई ओवर की मांग
0
December 11, 2019
Tags