बस्ती । ओम त्रयम्बक इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले भोजपुरी फीचर फिल्म ' जनम-जनम हम तोहरे सनम' के कुछ हिस्सों की शूटिंग बस्ती जनपद के विभिन्न अंचलों में किया जायेगा। फिल्म की कहानी ग्रामीण जीवन, प्रेम, त्याग, बलिदान पर केन्द्रित है। इसका उद्देश्य सिनेमा के माध्यम से समाज को विभिन्न विसंगतियों के प्रति जागरूक करना है। यह जानकारी निर्माता आर.पी. सिंह ने दी। वे रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सह निर्माता वीरेन्द्र मिश्र ने बताया कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी अवसर दिया जायेगा। प्रमुख भूमिकाओं के लिये दीपक दिलदार, सिप्पी सिंह, ज्योति द्विवेदी, रमजान शाह, कुणाल चंचल, सोनू राज, पूजा मिश्रा का अभी तक चयन किया गया है। कहानी अमित और प्रभात ने लिखी है। गीत अरूण और विनय का होगा जिसे उदित नरायन, अलका याज्ञनिक, श्रेया घोषाल, पलक मुच्छल, प्रियंका सिंह आदि स्वर देंगे। निर्देशन अमिताभ कुमार, प्रभात ओझा एवं छायांकन राधेश्याम करेंगे।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये वीरेन्द्र मिश्र ने बताया कि ' जनम-जनम हम तोहरे सनम' की कहानी गांव के दो दबंगों के बीच संघर्ष, नयी पीढी के प्रेम, बलिदान और समाधान पर आधारित है। इसी कहानी के केन्द्र मंे जन समस्याओं को भी केन्द्र में रखा गया है।
प्रेस वार्ता में फिल्म से जुड़े अनेक कलाकार, सह निर्देशक शाद अहमद 'शाद' राहुल चौहान, उमंग शुक्ल, सन्तोष पाण्डेय, शुभम साहू, अनिल गौतम व सहयोगी उपस्थित रहे।