कानपुर। महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कानपुर देहात में गैंगरेप की छात्रा के फांसी लगाने के बाद एक बार फिर 10वीं की छात्रा से रेप की वारदात सामने आई है। हैरान करने वाली बात ये है कि बस चालक ने जिस छात्रा का रेप किया वो हर रोज उसके साथ ड्यूटी करने वाले हेल्पर की बेटी है। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
राजपुर के वैना गांव का अजय सिंह औरैया के एक कालेज की बस चलाता है। डेरापुर क्षेत्र के एक गांव में आकर बस खड़ी करके बस में ही सोता था। आरोप है कि रविवार रात बस चालक ने छात्रा को बहला-फुसला कर बस के अंदर बुला लिया और उससे रेप किया। इसी दौरान छात्रा का पिता मौके पर पहुंच गया। उसने शोर मचाते हुए चालक को पकड़ लिया, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया।
छात्रा के पिता की तहरी पर पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ रेप, अनुसूचित जाति, जन जाति उत्पीड़न, पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। डेरापुर के कई बच्चे अजय के साथ बस से औरैया एक कालेज में पढ़ने जाते हैं। थानाध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।