बरेली। बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म 'मेरा साया' का गाना 'झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में' में जिस झुमके का जिक्र किया गया है वह झुमका अब चर्चा का विषय बना हुआ है। झुमके को देखने वालों की भारी भीड़ जुट रही है। दरअसल, बरेली को झुमके की वजह से अलग पहचान मिली है, इसलिए जिले में अनोखे अंदाज में झुमका चौराहा बनाया जा रहा है।
परसाखेड़ा में जीरो प्वाइंट पर झुमका चौराहा बनाया जा रहा है। यह झुमका 30 फीट है, जिसे बनाने में करीब 40 लाख रुपए का खर्च आया है। झुमका लगाने के लिए फाउंडेशन का काम काफी पहले से चल रहा है। बता दें कि इस विशाल झुमके का डिजाइन गुरुग्राम में तैयार किया गया है, जबकि पीतल नगरी मुरादाबाद में इसे बनाया गया है।
बीडीए उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने बताया कि झुमका लगा दिया गया है। आसपास सौंदर्यीकरण का काम बाकी है। इसके बाद बड़ा बाईपास का चौराहे पर खूबसूरत झुमका नजर आएगा। रात में झुमके वाले फाउंडेशन पर रोशनी जगमगाई जाएगी।