पीलीभीत। पीलीभीत जिले में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पीड़िता अपने कमरे में सेल्फी वीडियो बना रही थी। उसी बीच ससुर आ गया और पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। ससुर सहीत 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी फरार चल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि दहेज कम लाने की खातिर परिवार वालों की राय से ससुर ने की रेप की कोशिश की थी।
यह मामला अमरिया थाना क्षेत्र का है। पीड़िता द्वारा दर्ज एफआईआर में लिखा है कि वो अपनी सेल्फी वीडियो बना रही थी। इसी बीच उसके ससुर उसके कमरे में घुस आया और रेप करने की कोशिश की। शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना 7 नवम्बर के 11 बजे दिन की है। डरी सहमी पीड़िता ने 3 दिसम्बर को थाने पहुंच कर ससुर सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। इस घटना की जानकारी आज सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से हुई है।
फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अभी भी जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है। दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ये घटना दहेज की खातिर की गई है। घटना की जानकारी जब उसने अपने ससुराल वालों को दी तो उनका कहना है कि ये घटना तेरे साथ इसलिए हुई है क्योंकि तू दहेज में कुछ नही लायी। आरोप है की बीते 6 नवम्बर को पीड़िता के जेठ की तबियत खराब थी। पीड़िता का पति उसकी इलाज कराने बरेली के साईं सुरवदा अस्पताल गए हुए थे। तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उनको अस्पताल में भर्ती कर लिया गया
उनकी देखभाल के लिए अस्पताल में ही रुक गए। अगले दिन 11 बजे के करीब मेरी सास बाजार चली गई मैं और मेरे ससुर घर पर थे। मैं अपने कमरे में थी उसी बीच मेरे ससुर ने मुझे गलत काम करने की नियत से मुझे दबोच लिया और मुझे चूमने लगे। मैंने बमुश्किल अपने आप को छुड़ाया। ये घटना जब हुई कि मैं अपने कमरे में अपनी सेल्फी वीडियो बना रही थी। सारी घटना उसी वक़्त मेरे मोबाइल के कैमरे में कैद हो गई। घटना के तुरंत बाद मैंने अपनी सास और ननद को फ़ोन किया तो उन्होंने ने कहा दिया कि ये सब कुछ हमारी मर्जी से हुआ है हमने ही उनसे ऐसा करने को कहा था और फिर ससुर से संबंध बनाने में हर्ज क्या है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वैसे भी तू दहेज में कुछ नही लाई है। अगर तूने इसके बारे में पुलिस से शिकायत की तो तुझे जान से मार देंगे। उसके बाद मैंने अपने पति को फ़ोन किया उन्होंने भी कह दिया कि घर आ के देखते हैं कि पूरा मामला क्या है। फिलहाल पीड़ित के ससुर घटना के बाद से फरार है। जिले के एएसपी रोहित मिश्र ने बताया कि अमरिया थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना प्रकाश में आई है, जिसमें एक वीडियो भी संज्ञान में आया है। इसमें पीड़िता द्वारा एक एप्लीकेशन भी दी गई है और यह फैमिली का ही मैटर है। इसमें समुचित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विवेचना की जा रही है।