बस्ती ।शहर के पचपेडिया मार्ग पर स्थित संचालित देल्ही
पब्लिक सीनियर स्कूल में बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे मनाया. स्कूल प्रबंधक श्री अमर मणि पांडे व श्रीमती अर्चना पांडे ने केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों के साथ मिलकर एक्समश ट्री बनाया और एक दूसरे के साथ खुशियों को साझा किया.
ठंड के मद्देनजर ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले की सभी स्कूलो में छुट्टिया घोषित कर दी गयी है जिससे देल्ही पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा क्रिसमस डे के पूर्व ही स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया ,जिसमे बच्चों ने स्कूल के प्रबंधक श्री अमर मणि पांडे व श्रीमती अर्चना पांडे तथा अध्यापक व अध्यापिकाओं के साथ मिलकर केक काटा और धूम धाम से संता क्लाज का जन्म दिवस मनाया. स्कूल के बच्चों ने सुंदर सुंदर आकृतियों में क्रिसमस ट्री, संता क्लाज तथा एक्समस ट्री बनाया. बच्चों द्वारा संता क्लाज के वेशभूषा में सुंदर प्रस्तुति दी जिसको देख उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. इसी क्रम में बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के क्रम में पुनीता पांडेय, जया पांडेय, नीलम चौधरी, सोनल चौधरी, आकृति, लक्ष्मी,अविनाश,रामाशीष, प्रवीन,अजमेर, मनीश,हबीबा, सहित अभिभावकगण भी मौजूद रहे।
बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे मनाया
0
December 24, 2019
Tags