बस्ती। डीएम आशुतोष निरंजन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। उनके निर्देश पर 30 दिसम्बर की रात एडीएम रमेश चन्द्र के नेतृत्व में टान्डा कलवारी मार्ग पर जॉच अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध खनन में लिप्त 11 ट्रक एवं 03 टै्रक्टर बालू, गिट्टी, मोरंग के पकड़े गये।
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी को नियमित रूप से इसकी शिकायत मिलती रही है कि अवैध रूप से बालू गिट्टी, मोरंग आदि से भरी हुई गाड़िया इस मार्ग पर चलती रहती है। इसके लिए उन्होने खनन एवं परिवहन विभाग को छापेमारी करने का समय-समय पर निर्देश भी दिया था। 30 दिसम्बर की रात उनके निर्देश पर एडीएम ने मयफोर्स के टान्ड़ा कलवारी चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बालू, गिट्टी, मोरंग लदे 11 ट्रक तथा 03 टै्रक्टर ट्राली पकड़ी गयी। इनको संबंधित थाने में खड़ा कराते हुए विधिक कार्यवाही एवं जुर्माना के लिए खनन एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है। अभियान के समय एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ला, खनन अधिकारी तथा पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।