बस्ती । अपर आयुक्त वी.के. दोहरे ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल द्वारा शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु दिये गये 11 सूत्रीय ज्ञापन के निस्तारण हेतु एक बैठक बुलाई जिसमें एडीएम रमेश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल चौधरी एवं शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने हिस्सा लिया।
अपर आयुक्त वी.के. दोहरे ने ने बीएसए एवं वित्त एवं लेखाधिकारी से विन्दुवार मामलों पर जानकारी प्राप्त किया। संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने भी शिक्षकों का पक्ष रखा।
यह जानकारी देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि अपर आयुक्त ने बीएसए और वित्त एवं लेखाधिकारी अतुल चौधरी को निर्देश दिया कि सभी आपत्तियां लेने के बाद 31 जनवरी तक शिक्षकों की अन्तिम वरिष्ठता सूची को जारी कर दिया । उन्होने वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देश दिया कि बिना बीएसए के अनुमति के किसी शिक्षक का वेतन न तो काटा जाय और न ही जोडा जाय। उन्होने शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रक्रिया में रोटेशन प्रणाली लागू करने के साथ ही 24 दिसम्बर तक शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाया भुगतान कराने का निर्देश दिया। कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी भविष्य में जो भी बिल कार्यालय में प्राप्त हों उसके एक सप्ताह के भीतर भुगतान करा दिया जाय। अपर आयुक्त ने एडीएम रमेश चन्द्र से कहा कि एक सप्ताह के बाद आदेशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी।
शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से राघवेन्द्र प्रताप सिंह, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, रजनीश मिश्र, अजय चौधरी, रामरतन दूबे, अभिषेक उपाध्याय, रामभरत वर्मा, बब्बन पाण्डेय आदि संघ पदाधिकारी शामिल रहे।