बस्ती। आबकारी विभाग ने होटल व ढाबो में अवैध तरीके शराब पिलाने वालो को लेकर कार्यवाही करने का मूड बना ली है। सोमवार को आबकारी टीम ने लगभग 20 ढाबो पर अवैध तरीके से ढाबो पर शराब पिलाने को लेकर निरीक्षण किया और साथ मे सभी ढाबो संचालको को निर्देशित किया कि बिना परमिशन के अपने अपने ढाबो पर शराब न पिलाये नही तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी नवीन ने बताया कि 20 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक हमारे आबकारी विभाग की टीम इन दिनों विशेष अभियान चला रही है। जिसमे अवैध तरीके से होटल व ढाबो में बिना परमिशन के शराब पिलाये जा रहे है। बिना परमिशन के अगर होटल व ढाबो के संचालक अपने दुकानों में पिलाते पकड़े जाते है तो उन संचालको के ऊपर कानूनी कार्यवाही किया जाएगा।
वही सोमवार की रात को हमारी टीम द्वारा श्री गजानन ढाबा, साई बजरंग ढाबा,सैनिक ढाबा के साथ दर्जनों ढाबा से ऊपर निरक्षण किया गया। जिसमें सभी संचालको को निर्देशित किया गया कि अपने दुकान पर शराब न पिलाये। अगर शराब अपने होटल व ढाबो अपने ग्राहकों को पिलाना चाहते है तो आबकारी विभाग में रजिस्ट्रेशन करा लें जिसका शुल्क सिर्फ 5 हजार रुपये है।
जिला आबकारी अधिकारी ने अस्पष्ट शब्दो मे कहा है अगर कोई ढाबा व होटल रजिस्ट्रेशन नही कराया है तो वो अपना रजिस्ट्रेशन जल्द करा लें नही तो शराब पीते ढाबो व होटल में पकड़ा जाएगा तो उक्त संचालको के ऊपर कानून कार्यवही किया जाएगा।
जिला आबकारी अधिकारी ने यह भी बताया है कि क्रिसमस डे व नए साल पर होटलो व ढाबो पर विशेष रूप से अभियान चला कर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले ढाबो व होटलों में कार्यवाही करने की बात कही है।
सोमवार की रात में अभियान में आबकारी निरीक्षक बसंत प्रसाद, मनोज कुमार तिवारी, का देवन्शु कुमार पांडेय, विवेक प्रताप सिंह, गेना सिंह व बृजनाथ यादव मौजूद रहे।