बस्ती । 15 दिसम्बर रविवार को दिन में 2 बजे से प्रेस क्लब में 'बदलते जीवन परिदृश्य में साहित्य' विषयक साहित्यिक संगोष्ठी, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, मुशायरा और डा. वी.के. वर्मा कृत 'भाव मन्थन' काव्य संकलन के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' ने बताया कि 'शव्द सुमन' संस्था की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में देश व पड़ोसी देश नेपाल एवं सुदूर राज्यों के अनेक कवि, साहित्यकार, समीक्षक हिस्सा लेंगे। बताया कि पूरा प्रयास है कि आयोजन के माध्यम से सांस्कृतिक सन्नाटा टूटे।
कार्यक्रम की सफलता हेतु एक तैयारी बैठक मंगलवार को प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आयोजक विनोद उपाध्याय, डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, महेन्द्र कुमार सिंह, पंकज सोनी, ताजीर वस्तवी, सत्येन्द्रनाथ 'मतवाला' श्याम प्रकाश शर्मा, रामचन्द्र राजा आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। डा. रामकृष्ण लाल 'जगमग' ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली से डा. राधेश्याम बंधु, डा. दीप शेखर, हरियाणा से राजबाला, कोलकाता से वीर सिंह कुंवर मार्तण्ड, प्रसिद्ध शायर नसीम अब्बासी, बद्र गोरखपुरी, आलोक सीतापुरी, वेधडक इटारसी, नेपाल से श्रीमती हीरा शर्मा, कविराज पोडैल के साथ अनेक नामचीन कवि, साहित्यकार हिस्सा लेंगे
15 को साहित्यिक संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे देश विदेश के कवि, समीक्षक
0
December 11, 2019
Tags