बस्ती।राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर कृषकों को एक ही स्थान पर कृषि से संबंधित समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर की स्थापना विकासखंड परिसर में किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस केंद्र की स्थापना हेतु भूमि पूजन विधायक रुधौली संजय प्रताप जायसवाल के द्वारा संपन्न किया गया।
इस अवसर पर सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी (आत्मा) के अंतर्गत एक कृषक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कृषक गोष्ठी में कृषकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रुधौली, संजय प्रताप जायसवाल ने कृषकों को बताया कि यह केंद्र किसानों के लिए कृषि विभाग की समस्त सुविधाओं को प्राप्त करने का केंद्र बनेगा। यहां पर किसानों को प्रशिक्षण के लिए केंद्र के साथ साथ बीज, कृषि रक्षा रसायन आदि का वितरण भी किया जाएगा। यह कृषि विभाग के कार्यालय के रूप में केंद्र कार्य करेगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस कृषकों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए इस केंद्र के निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई है।
किसानों से यह अपील किया कि फसल अवशेष एवं पराली को खेतों में जलाने के बजाय उसको बायो डीकंपोजर के प्रयोग से खेतों में ही सड़ाने का कार्य किया जाए, जिससे कि मिट्टी का स्वास्थ्य भी बेहतर हो और पर्यावरण प्रदूषण से भी बचा जा सके।
इस अवसर पर उपस्थित उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने किसानों को बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के डाटा को ठीक करने का कार्य तहसील स्तर पर कैंप लगाकर अभियान के रूप में कार्य को संपादित कराया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताने के साथ-साथ किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य को संरक्षित रखने एवं पराली के उपयोग के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता, अवर अभियंता, कृषि विभाग के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी, विकासखंड सलतौवा गोपालपुर के समस्त कर्मचारी के साथ-साथ भारी संख्या में कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मल्टीपरपज सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर में बीज के लिए बड़ा गोदाम, कृषि रक्षा रसायनो के लिए छोटा गोदाम, कार्यालय में आने वाले कृषकों के लिए शौचालय (जिसमें महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजन के लिए अलग-अलग शौचालय होगा) के साथ-साथ एक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में बड़ा हॉल प्रथम तल पर बनाया जाएगा।